Headlines

कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य ने विकास भवन में की समीक्षा बैठक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के 12 बिंदुओं को लेकर विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उसके बाद आयोग के सदस्य ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने अधूरे पड़े और योजनाओं के बारे में जानकारी ली और प्रत्येक योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा अगर ध्यान दिया है तो प्राकृतिक खेती और रासायनिक खादों को कम प्रयोग करने के लिए दिया है। इस पर हमारी तमाम एजेंसी काम कर रही हैं। कम खाद डाली जाती है। आयोग में होने के नाते हम लोग इन सुझावों को वहां तक पहुंचा दें। पशु ज्ञान धारा कंपनी का दाना खाने से एक दर्जन पशु बीमार हो गए थे। इस पर आयोग के सदस्य ने कहा कि बताइए किसान ने किस दुकान से वह पशु आहार खरीदा उस दुकान दार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसानों की आय ही नहीं घटी बल्कि हम आप भी घट गए। उन्होंने कहा कि इसको ध्यान में रखकर 17 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री ने नए उपाय बताए, नए उपाय में किसान सम्मान निधि है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने मन से बोरिंग नहीं करती या कोई सरकार नहीं करती, कंप्लेंट की जाती है कि हमको बोरिंग पूरी चाहिए उसमें पैसा सर्वे का 5700 रुपए लगता है ऐसा नहीं है कि हमने एक जगह अपने मन से बोरिंग कर दी जाए। जो भी बोरिंग होती है वह जांच करने के बाद की जाती है। इस मौके पर कृषक आयोग सदस्य कुलजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, कृषि अधिकारी बीके सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *