कैंसर की दवाई व सोलर पर की गई कस्टम ड्यूटी कम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी व भाजपा नेता मुकेश गुप्ता ने बजट को फायदे वाला बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये देश के आम बजट 2024-25 में इस बार मध्यम वर्गीय लोगों को काफी फायदा होते दिखाई पड़ रहा है। इस बार के बजट में आयकर के नए टैक्स रिजिम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट बढ़ाने के साथ-साथ 3 लाख से 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले करदाताओं को टैक्स रेट के बदलाव के कारण लगभग 17500 रुपयों तक की बचत होगी। इस प्रकार जब मध्यम वर्गीय लोगों की बचत होगी तो उनकी बचत में वृद्धि होगी। जिसके साथ-साथ उनकी पर्चेजिंग पावर बढ़ेगी और परचेजिंग पावर बढऩे से वह बाजार में उपलब्ध उत्पादों की ज्यादा खरीद करेंगे। इस प्रकार माल की ज्यादा खपत होने के कारण कारखानों को अपना उत्पादन बढ़ाना होगा। देश में औद्योगिक विकास होगा। महंगे कैंसर जैसे इलाज की दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी कम करके जहां एक ओर मरीजों को राहत दी गई है। वहीं दूसरी तरफ सोलर पैनल और सोलर सेल पर कस्टम ड्यूटी कम करके प्रदूषण दूर करने वाली ग्रीन एनर्जी पर विशेष फोकस किया गया है। स्टार्टअप पर कुछ टैक्स कम करने से इनकी संख्या तेजी से बढ़ेगी। जिससे काफी लोगों को रोजगार मिल सकेगा। सडक़ों के लिए 26000 करोड रुपए के आवंटन से विशेष कर लोहा और सीमेंट उद्योग को फायदा होने के साथ-साथ नए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप योजना के द्वारा एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को स्किल प्रदान की जाएगी। इस प्रकार कार्य में अनुभव होने के साथ यह युवा आगे चलकर आसानी से रोजगार पा सकेंगे। इस प्रकार की कंपनियों को सरकार की तरफ से इंटेंसिव भी देने के प्रावधान से तमाम सारी और कंपनियां भी इस प्रकार के कार्य को करने में रुचि लेगी। मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार देने का बल मिलेगा। बजट में आवास योजना पर ज्यादा फंड आवंटित करने से जहां निर्धन और बेघर लोगों को रहने के लिए आवास उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी तरफ इससे सीमेंट और लोहा उद्योग को फायदा होने के साथ-साथ श्रमिकों और कारीगरों को भी रोजगार उपलब्ध होंगे। कह सकते हैं कि इस बजट में विशेष कर मध्यवर्गीय आयकरदाताओं, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं का ध्यान रखा गया है तथा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक बड़ा फंड आवंटन होने से हमारे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।
बजट से मध्यम वर्गीय लोगों को होगा फायदा: मुकेश गुप्ता
