12,25,430 का लगाया जुर्माना, जिसमें 4,58,230 रुपया किया गया जमा
सबसे अधिक पनचक्की पर पांच लाख का जुर्माना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व अपर जिलाधिकारी अरुण सागर के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत खनन अधिकारी ने जून माह के अन्दर अवैध खनन करने वाले 18 वाहनों को सीज कर 12,25,430 रुपये का जुर्माना लगाया है। जिसमें सिर्फ वाहन स्वामियों द्वारा 4,58,230 रुपया ही जमा किया गया है। सहायक भूवैज्ञानिक/खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी व एडीएम के निर्देशन में एक माह के अंदर जनपद में अवैध खनन/परिवहन पर कार्यवाही कर पनचक्की सहित 18 खनन करने वाले वाहन स्वामियों पर कार्यवाही करते हुए 12,25,430 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताते चले कि अमृतपुर क्षेत्र में खनन पट्टा धारक द्वारा नियमों की अनदेखी कर अवैध तरीके से पनचक्की द्वारा खनन किया जा रहा था। जिसे एसडीएम से लेकर एडीएम और खनन अधिकारी ने जांच के दौरान पनचक्की द्वारा अवैध तरीके से बालू निकालने की बात को झुटला दिया था। जब समृद्धि न्यूज द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया। जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। डीएम के आदेश पर खनन अधिकारी ने मौके पर छापा मारकर अवैध तरीके से गंगा की धार में चल रही पनचक्की बरामद कर उसे सीज कर पांच लाख का जुर्माना लगाया था, लेकिन अभी तक जमा नहीं किया गया। एक माह में 14 टै्रक्टर ट्राली मिट्टी और बालू का अवैध खनन करते पकडक़र सीज की गई। वहीं दो डंपर व एक जेसीबी को भी सीज किया गया। एक माह में की गई कार्यवाही में सबसे बड़ा जुर्माना पांच लाख रुपया पनचक्की पर लगाया गया। कुल जुर्माना 12,25,430 रुपया किया गया, जिसमें 12,25,430 रुपया ही जमा किया गया।
खनन अधिकारी ने एक माह में पनचक्की सहित 18 वाहन पर की कार्यवाही
