फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। करंट लगने से अधेड़ की मौत हो गयी। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ अंतर्गत ग्राम भरहेपुर निवासी रामतीर्थ पुत्र रामचंद्र बुधवार को घर के बाहर चल रहे टिल्लू पम्प से पानी पीने गया, तभी उसे करंट लग गया। जिससे वह अचेत हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक नेे उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की चार बेटी व एक बेटा प्रिंस 8 वर्ष का है। तीन बेटियों की शादियां हो चुकी हैं, लेकिन एक बेटी अनामिका की अभी तक शादी नहीं हुई है। मृतक खेतीबाड़ी व मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाली के दरोगा सुरेंद्र कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टिल्लू के करंट से अधेड़ की मौत
