प्रभारी मंत्री ने विद्यार्थियों को वितरित किये टेबलेट व प्रमाण पत्र

 जल जीवन मिशन में जनपद की रैंक गिरने पर जताई नाराजगी
सफाईकर्मी गले में पहचान पत्र डालकर ही करेंगे काम
महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए शासन से मिली स्वीकृति
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग/प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। मंत्री ने 4 दिव्यागजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट की तथा 09 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित कियें। उद्यान एवं खाद्य विभाग के 03, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के 02, वृद्धावस्था पेंशन के 02 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 117 स्वयं सहायता समूहों को 17550000/- रुपये की चेक वितरित की गई।
मंत्री ने विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि तीसराम की मड़ैया की सडक़ ठीक हो गई है। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 234 लाख का स्टीमेट बनकर कार्ययोजना में गया है स्वीकृत होते ही नये सिरे से सडक़ निर्माण शुरू करा दिया जायेगा। मंत्री ने निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर जिन रोडों पर गड्ढे हैं उन्हें तत्काल सही कराया जाये। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सडक़ों व गलियों का रीस्टोरेशन की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार करने के निर्देश दिये। जनपद में विद्युत विभाग में हटाये गये कर्मियों की समीक्षा जिलाधिकारी स्वयं करे कि उन्हें किस कारण से हटाया गया। मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग की रिवैम्प योजना की जांच प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारियों की टीम गठित कराकर की जाये। बैठक में अवगत कराया गया कि मोहम्मदाबाद संकिसा मार्ग पर पोलों की शिफ्टिंग के लिये विद्युत विभाग को 11.28 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। मंत्री ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग 02 माह में पोल शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण करें। जल जीवन मिशन में जनपद की रैंक गिरने पर नाराजगी जताई। सांसद द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कनेक्शन घर से बाहर किये जाने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने जिन कनेक्शन की अभी फीडिंग नहीं हुई उनकी जांच के आदेश दिये। बताया गया कि 452.90 है0 भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराकर गौशालाओं से सम्बद्ध की गई है। महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। मंत्री ने निर्देशित किया कि कोई भी सफाईकर्मी बिना पहचान पत्र गले में डाले कार्य नहीं करेगा व सभी की उपस्थिति लाइव लोकेशन द्वारा लगाई जाये। जिला कृषि अधिकारी को उर्वरक का बफर स्टॉक रखने के लिये निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि हमें हर तरह से जनपद को नंबर 01 बनाना है, जनपद की जो योजनायें शासन स्तर पर लंबित हंै, उनको स्वीकृत कराया जायेगा व निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सभी योजानाओं में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये, योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियों को मिले, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण का निर्माण हो, इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है। इस अवसर पर सांसद, विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, विधायक सदर, विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *