विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक समाप्त होने के बाद विदेश मंत्रालय मीडिया को संबोधित कर रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, सीसीएस ने कड़े शब्दों में हमले की आलोचना की है। दुनिया के कई देशों ने समर्थन जताया है और कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है। बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किया गया है। सिंधु जल समझौता रोका गया है।
पहलगाम हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर सबसे कड़ा फैसला
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
- अटारी-बाघा बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है.
- पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता भी खत्म कर दिया गया है.
- पाकिस्तान हाई कमीशन से 5 सपोर्ट स्टाफ हटाए गए.
- भारत में पाकिस्तान उच्चायोग को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है.
- तीनों सेनाए हाई अलर्ट पर हैं. हमले में पाकिस्तान का साथ है.
- पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी वापस बुलाए गए.