मछली पकडऩे गया था, अचानक पैर फिसलने से हुआ हादसा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। काली नदी में मछली पकडऩे गया नाबालिक का अचानक पैर फिसलने से नदी में डूब गया। आसपास खेतों में काम रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह तब तक डूब चुका था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर को निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर तुर्रा निवासी नरेंद्र पुत्र अमर सिंह उम्र लगभग 15 वर्ष रविवार सुबह काली नदी के किनारे मछली पकडऩे के लिए गया था, तभी उसका पैर अचानक फिसल गया। जिसके चलते वह काली नदी में डूब गया। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे देखा, तो भागते हुए पहुंचे, लेकिन जब तक वह पहुंचते तब तक वह डूब चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर युवक के परिजन तथा पुलिस पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों रवी व जगवीर में दूसरे नंबर का था। दो बहनें मीरा और पूनम हैं। मृतक के पिता खेतीबाड़ी करते हैं। मृतक नरेंद्र की मां पुष्पा तथा अन्य परिजनों सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
नदी में डूबने से नाबालिक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
