ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी में मिर्जापुर ने मारी बाजी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मोनिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि डा0 सुरभि, विधायक कायमगंज के द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला खिलाडिय़ों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर प्रतिभाग करना चाहिए। जिससे महिलाएं भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाने में अपना योगदान दें। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रतियोगिता में आने पर आभार प्रकट किया। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा भेजे गए 12 ऑफिसियल्स/निर्णायक की भूमिका में कुलदीप यादव सचिवए जिला कबड्डी एसोसिएशन फर्रुखाबाद, सुरेश कुमार सिंह, मो0 अकरम, हुबलाल, अजय गुप्ता, राजश्री, सुरजीत कुमार, गोपी यादव, सत्यप्रकाश, सुभाष चन्द्र, विमलेश कुमार, कुलदीप के साथ योगेश शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, संजीव कटियार, सपना यादव, जितेन्द्र कुमार, वैभव सोमवंशी, सत्यम मिश्रा, अं0का0 हॉकी प्रशिक्षक एवं स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। आज की प्रतियोगिता में लीग मैच के परिणाम में बॉदा व कन्नौज के बीच हुआ। जिसमें बॉदा ११ प्वाइंट से विजयी रहा। दूसरा मैच अलीगढ़ व एटा के बीच खेला गया। जिसमें एटा ३ प्वाइंट से विजयी रहा। तीसरा मैच मिर्जापुर व फिरोजाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें मिर्जापुर २२ प्वाइंट से विजयी रहा। चौथा मैच कानपुर नगर व गौतमबुद्ध नगर के बीच खेला गया। जिसमें गौतमबुद्ध नगर २३ प्वाइंट से विजेता रहा। पांचवां मैच अलीगढ़ व कन्नौज के बीच खेला गया। जिसमें कन्नौज १३ प्वाइंट से विजेता रहा। छठा मैच अगरा व एटा के मध्य हुआ। जिसमें आगरा १६ प्वाइंट से विजेता रहा। सातवां मैच कानपुर नगर व फर्रुखाबाद के मध्य हुआ। जिसमें ४ प्वाइंट से कानपुर नगर विजेता रहा। आठवां मैच मिर्जापुर व कानपुर नगर के मध्य हुआ। जिसमें मिर्जापुर ७ प्वाइंट से विजेता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *