
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। पीडब्लूडी के कर्मचारियों ने पानी में ही पुलिया का निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी के मजरा जैतपुर के निकट पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आवागमन हेतु पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया गया है जैतपुर गॉव का रास्ता जो फुला गॉव सम्पर्क मार्ग से अमृतपुर होकर गुजरता है। बाढग़्रस्त इलाके में आधुनिक इंजीनियरों द्वारा पुलिया निर्माण कार्य पानी निकाले बिना ही शुरू कर दिया गया गया। जो भविष्य के लिए एक बड़े खतरे का संकेत है। बताया गया है पुलिया निर्माण में पुरानी ईटें पीली सेम ईटें लगाकर निर्माण कराया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य को लेकर ग्राम जैतपुर के ग्रामीणों ने बताया निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के दौरान ठेकेदार को अच्छी गुणवत्ता से निर्माण कार्य करने को कहा गया था। मगर ठेकेदार मनमानी पर उतारू है। ग्रामीणों के अनुसार जलालाबाद का भी पुल का एक कुआं जो शायद ऐसी ही गलती के कारण धंस गया था। घटिया निर्माण को लेकर अक्रोशित ग्रामीणों का कहना था ठेकेदार बिहार में हुए पुल हादसों से भी सबक नहीं ले रहे हैं। अगर बिहार जैसा मामला हुआ तो पुलिया ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी। ग्रामीणों के अनुसार घटिया निर्माण को लेकर तीन दिन पहले शिकायत की गई थी। मगर अफसोस है शिकायत के बाबजूद कोई भी अधिकारी नहीं आया। निर्माण में पुरानी ईट सेम तथा पीली ईट लगाई जा रही जो गलत है। इसको लेकर फिलहाल ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से पूरे मामले की जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।