फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय मोहम्मदाबाद में आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडराइजेशन द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय के आधुनिकीकरण, कम्प्यूटरीकरण, स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली में नवाचार की दिशा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिये संस्था द्वारा आईएसओ प्रमाणपत्र जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के हाथों से खंड विकास अधिकारी/उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु नितेशराज को प्रदान किया गया। आईएसओ प्रमाणपत्र के लिये सलाहकार का कार्य खंड विकास अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेशराज द्वारा गुरुग्राम की संस्था सानवी प्रबंधन परामर्श सौपा गया। संस्था के अधिकारी आजाद सिंह के मार्गदर्शन में ब्लॉक कार्यालय में सिस्टम, प्रोसेस, इंफ्रास्ट्रक्चर व तकनीकी में सुधार किये गये फाइल एवं डॉक्यूमेंट मैनजमेंट सिस्टम को लागू किया गया। कार्यालय के लेआउट में सुधार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मोहम्मदाबाद खण्ड विकास अधिकारी को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
