समृद्धि न्यूज। दिल्ली एनसीआर में मानसूर रफ्तार पकड़ चुका है। सोमवार की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है। रात भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह भी मूसलाधार बारिश हुई। धीरे-घीरे बारिश का सिलसिला जारी है।
दिल्ली-एनसीअआर में सात जुलाई यानी आज मेघ खूब बरसे। सुबह-सुबह आसमान में अचानक काले बादल छा गए। सुबह पांच बजे बूंदाबांदी शुरू हुई, लेकिन आधे घंटे बाद तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में सात जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में आज मध्यम से तेज बारिश देखी गई।
#WATCH | Delhi wakes up to rain lashing several parts of the city.
(Visuals from Aurobindo Marg) pic.twitter.com/fK3rxEaQXG
— ANI (@ANI) July 7, 2025
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी। विभाग के अनुसारए मानसून की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिनों तक रुक रुक कर बारिश हो सकती है, इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगा।
#WATCH | Delhi | Parts of the national capital witness waterlogging after incessant rain in the city.
Visaulas from Mehrauli-Badarpur road. pic.twitter.com/PVu9o8qvWW
— ANI (@ANI) July 7, 2025
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 07 और 08 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, पूर्वी राजस्थान में 09 जुलाई को भी तेज वर्षा हो सकती है, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में 07 से 10 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मध्य महाराष्ट्र और गोवा में 07 और 08 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है। अगले 6 दिनों तक इन इलाकों में तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी।