Headlines

अतिरिक्त दहेज में 50 हजार न देने पर मां-बेटी को पीटकर घर से निकाला

पीडि़ता ने ससुरालीजनों के खिलाफ थाना पुलिस को दी तहरीर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर भुक्सी निवासी बीनू पत्नी अमरनाथ ने पति अमरनाथ, सास सदावती पत्नी श्री कृष्ण, जेठ परशुराम, वीरपाल पुत्र श्री कृष्ण, जेठानी मालती देवी पत्नी परशुराम, मोनिका पत्नी वीरपाल सहित 7 लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा उसका मायका सूरजपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई में है। पीडि़त महिला के अनुसार माता-पिता द्वारा 10 वर्ष पूर्व अमरनाथ के साथ विवाह किया गया था। शादी में यथास्थिति के अनुसार दान दहेज भी दिया गया था, लेकिन ससुरालीजन दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज के रूप में 50000 रुपये की मांग करते आ रहे थे। पीडि़ता के अनुसार अतिरिक्त दहेज के रूप में 50000 की मांग को लेकर ससुरालीजनों द्वारा कई बार गली-गलौज तथा मारपीट की गई। पीडि़ता के अनुसार कुछ दिन पूर्व उसके साथ मारपीट की गई थी। घटना की जानकारी पीडि़ता ने मायके में मां को दी दी थी। बेटी की शिकायत पर मां बेटी की ससुराल पहुंची। इसी बात से खिसियाए ससुरालीजनों ने मां के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। बीच बचाव करने पर पीडि़ता को भी पीटा। शिकायती पत्र के अनुसार दहेज लोभी ससुरालीजनों ने धमकी देते हुए कहा अतिरिक्त दहेज के रूम में 50000 रुपए नहीं दिए गए, तो जान से मार दिया जायेगा तथा बेटे की दूसरी शादी भी कर लेंगे। इतना कहते हुए आरोपियों ने मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। इस संबंध में पीडि़त महिला ने पति, सास, जेठ, जेठानी सहित सात लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *