
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सांसद मुकेश राजपूत ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया है विकास कार्यों, प्रस्ताव एवं सुझाव संबंधी आहूत की जाने वाली बैठकों में मेरी अनुपस्थिति पर विश्वनाथ पुत्र जगदीश सिंह निवासी मोहल्ला गढ़ी हफीजउल्ला खां भीकमपुरा प्रतिनिधित्व करेंगे। विश्वनाथ की सक्रियता को देखते हुए नगर पालिका संबंधि कार्यों के लिए मुकेश राजपूत ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर विश्वनाथ को जिम्मेदारी दी है। वह नगर पालिका के सांसद के प्रतिनिधि के रुप में सभी कार्यों को देखेंगे व बैठकों में शामिल होंगे। उनके नगर पालिका क्षेत्र के प्रतिनिधि बनने पर समर्थकों ने फूल-मालाओं से विश्वनाथ का स्वागत किया। समृद्धि न्यूज को जानकारी देते हुए विश्वनाथ ने बताया कि मैं पार्टीके सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहा था मेरे कार्यों से प्रभावित होकर सांसद मुकेश राजपूत ने नगर पालिका क्षेत्र की विकास कार्यों की बैठक में प्रतिभाग करते हुए विकास क्षेत्र संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे और सुझाव देंगे इसके लिए पूर्ण रुप से अधिकृत किया गया है और इसकी जानकारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवींद्र कुमार को पत्र भेजकर दे दी गयी है।