हिन्दू महासभा ने दिया समर्थन, सांसद को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद अलीगंज मार्ग ग्राम जिरौलिया से शिव मंदिर तक सडक़ बनवाने के लिए आज तक किसी सांसद ने पहल नहीं की है। जिससे वहां के लोगों में नाराजगी है। शनिवार को हिन्दू महासभा के नेतृत्व में नीरज दीक्षित को समर्थन दिया गया। नीरज दीक्षित ने आरोप लगाया कि सडक़ बनवाने के लिए हम चार दिन से अमरण अनशन पर बैठे है। कोई भी भाजपा नेता देखने तक नहीं आया है। जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक के नेतृत्व में आईटीआई स्थित सांसद के निवास पर पहुंचकर मुकेश राजपूत को ज्ञापन सौंपा और सडक़ बनवाने की मांग की। जसमई व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सौरव दीक्षित, अभिषेक चौबे, अंकुर पाठक ने सडक़ बनवाने के लिए मांग करते हुए सांसद से मुलाकात की। मुकेश राजपूत ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि अनशन को तुड़वाया जाये और एटा के जिलाधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञापन की कापी भेज रहा हूं। शीघ्र ही सडक़ बनवाने का कार्य किया जायेगा। दोपहर बाद सांसद मुकेश राजपूत ने ग्राम जिरौलिया पहुंचकर अनशन तुड़वाया और सडक़ बनवाने का आश्वासन दिया।
अमरण अनशन पर बैठे भाजपा नेता का सांसद ने तुड़वाया अनशन
