निरीक्षण में समुचित ढंग से नहीं मिली फाइलों के रख रखाव की व्यवस्था,और कार्यालय में गन्दगी
अमिताभ श्रीवास्तव
अयोध्या। सोमवार को नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय में समय से उपस्थित रहने एवं अपने विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों तथा जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान रिकार्ड विभाग में संरक्षित अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने के निर्देश दिये गये। प्राप्ति प्रेषण पटल पर फाइलों के रख-रखाव की व्यवस्था समुचित ढंग से नही मिली और कार्यालय में गन्दगी पायी गयी। इस सम्बन्ध में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अपने अनुभागों में पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने विभाग में प्रत्येक शनिवार को प्रातः साफ-सफाई व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित करायेंगे तथा अपने विभाग से सभी वरिष्ठ लिपिक व लिपिक अपने पटल पर नाम व पदनाम का नेम प्लेट रखेंगे।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार,शशि भूषण राय,वागीश कुमार शुक्ला,अनिल कुमार सिंह व लेखाधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।