बिहार में कुदरत का कहर, नालंदा में आंधी-तूफान से 20 लोगों की मौत

बिहार के नालंदा जिले में बारिश और आंधी तूफान के कारण दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक पेड़ मंदिर के ऊपर गिर गया, जिससे मंदिर में शरण लिए करीब 15 लोग दब गए. बताया जा रहा है कि इनमें से तकरीबन छह लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य को बचाने का प्रयास चल रहा है. आसपास के लोगों ने घायलों की मदद की.बिहार के नालंदा जिले के अलग अलग इलाके में तेज आंधी के कारण अबतक 20 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ और दीवारें गिर गईं, जिससे अलग-अलग घटनाओं में कुल सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

यहां कुदरत ने ढाया कहर

मरने वालों में नूरसराय से 1, बिहारशरीफ 7, गिरीयक में 1, रहुई देकपूरा में 2, इस्लामपुर में 3, हरनौत चैनपुर 2, सिलाव से 2 लोग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, अधिकांश मृत्यु वृक्ष गिरने से हुई है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी मृतकों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम बनाई गई है। साथ ही घायलों का इलाज जारी है। इसके अलावा सड़कों पर से गिरे हुए वृक्षों को हटाने के लिए 54 टीम पूरे जिले में लगाई गई हैं। रातभर में सभी मुख्य मार्गों को चालू करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही विद्युत व्यवस्था को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है, जिसमें 18 km lt लाइन और 320 से ज्यादा पोल को नुकसान हुआ है। विद्युत संपर्क चालू करने के लिए 42 टीम लगी है। सभी टीम और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि रातभर कार्य कर लोगों को सहूलियत पहुंचाएं।

बिहार में कुल 25 लोगों की मौत

बिहार के कई जिलों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई। इसके बाद सीवान में दो, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बुधवार को बिहार के चार जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *