Headlines

नवागंतुक डीएम ने लिया चार्ज, बोले…..विकास, समस्यायें, पात्रों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना पहली प्राथमिकता

अधिकारियों से प्राप्त किया परिचय, कलेक्ट्रेट के पटलों की ली जानकारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवागंतुक जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी नें कलक्ट्रेट के कोषागार कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों की जानकारी ली।
शनिवार शाम जनपद पहुंचे जिलाधिकारी ने कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों की जानकारी ली तथा अधिकारियों से परिचय प्राप्त किये। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले के विकास के साथ-साथ आम जनता की समस्या एवं सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जो भी फरियादी उनके पास अपनी शिकायत लेकर आयेगा, उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। उनके दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे। शस्त्र लाइसेंस के संदर्भ में बोले जो भी शासन के मानक होंगे, उनके अनुसार शस्त्र दिया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के संदर्भ में बोले कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। रामसेतु पांचाल घाट पुल के संदर्भ में बोले की संबंधित अधिकारी को बुलाकर जानकारी करेंगे कि मेले से पहले उसे दुरुस्त क्यों नहीं कराया गया। श्री मेला रामनगरिया को सबके सहयोग से बेहतर करने की बात कही। फर्रुखाबाद आगमन के दौरान जिलाधिकारी ने बाबा नीबकरोरी धाम पहुंचकर माथा टेंका और पूजा अर्चना की। चार्ज लेने के उपरांत पत्रकारों से भी रुबरु हुए और उसके पश्चात विभागीय अधिकारियों के साथ परिचय बैठक कर विभागों की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, एडीएम सुभाषचंद्र प्रजापति, एसडीएम सदर आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *