फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला रामनगरिया में सेल्फी प्वाइंट का आज शुभारंभ किया गया। दौरान दर्जनों युवतियों व युवकों ने अपनी सेल्फी ली।
पांचाल घाट स्थित मेला रामनगरिया में शनिवार को सेल्फी प्वाइंड का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गयी। कई युवतियों ने पहुंचकर सेल्फी ली। रचना गुप्ता, निशू, विकास, जान्हवी आदि ने पहुंचकर सेल्फी ली। बताते चलें कि मेला पूरे शबाब पर पहुंच गया है। मनोरंजन के साधन भी २० से २१ जनवरी तक चालू हो जायेंगे। जिससे बच्चे झूले, जादू, सर्कस का आनन्द ले सकेंगे। मेले में दोपहर के बाद धूप निकलने से मेले में रौनक देखी गयी। दुकानदारों का कहना है कि धूप निकलने से उनकी भी बिक्री होती है और लोग भी घरों से निकलते हैं।
मेला रामनगरिया में सेल्फी प्वाइंट का हुआ शुभारंभ
