फर्रुख्राबाद, समृद्धि न्यूज। मेला रामनगरिया में स्वास्थ्य कैंप लगाकर कल्पवासियों को दवायें वितरित की गयीं। इस दौरान खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज ज्यादा पहुंचे। जिन्होंने चेकअप करवाकर दवायें लीं।
जानकारी के अनुसार मेला रामनगरिया में शनिवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। फार्मासिस्ट दीपक राजपूत, राजेश सपोर्टेड स्टाफ, वार्डब्याय गुलाब, आयुर्वेदिक चिकित्सक शिवम गुप्ता, डॉ0 प्रबल शुक्ला ने कैंप में आये मरीजों का परीक्षण किया। जिसमें ज्यादातर मरीज खांसी, जुकान, बुखार, बदन दर्द आदि के आये। जिन्हें दवायें वितरित की गयीं। तकरीबन सुबह से शाम तक २०० से २५० मरीजों को देखा गया। वहीं कल्पवास कर रही जनपद कासगंज की महिला दवा लेने पहुंची, तो उसकी खराब हालत देख चिकित्सकों ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उसे सर्दी लग गयी थी। जिसके चलते उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बताते चलें कि सर्दी के चलते कल्पवासियों को दिक्कतें हो रही हैं। मरीजों में फूलमती, कान्ती देवी, विनोद, राजवीर, शिवसरन, मीरा, गौरा देवी आदि मरीज मौके पर दवा लेते मिले।
मेले के स्वास्थ्य कैंप में दर्जनों मरीजों ने कराया परीक्षण, लीं दवायें
