Headlines

संसद का मानसून सत्र आज से, राज्यसभा में पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए नोटिस

समृद्धि न्यूज। संसद के मानसून सत्र का आज पहला दिन है, संसद सत्र के पहले दिन लगभग 10.15 बजे प्रधानमंत्री कस्टमरी बयान देंगे। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर कांग्रेस आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बिहार में आज से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होगा।
संसद के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के पूरी तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन जैसे विषयों पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पहलगाम-सिंदूर पर मणिकम टैगोर ने दिया नोटिस

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद बी0 मणिकम टैगोर ने गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति की नाकामीश्, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला का राज्यसभा में नोटिस

संसद के मानसून सत्र का आज पहला दिन है। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है।

सरकार किसी विषय पर चर्चा से पीछे नहीं हटेगी: रिजिजू

रिजिजू ने कहा, बैठक में सरकार ने संसद के सुचारु संचालन के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा। उम्मीद जताई कि आगामी सत्र पूरी तरह से उत्पादक होगा। उन्होंने कहा, हम ऑपरेशन सिंदूर समेत किसी भी विषय पर चर्चा से भाग नहीं रहे हैं। ये सभी विषय देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन कोई भी बहस नियमों के दायरे में ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *