फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 संदर्भों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
डीएम ने निर्देशित किया कि आईजीआरएस के संदर्भो का समय पर गुड़वत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। डिफॉल्टर होने से पहले निस्तारण करें, प्रतिदिन पोर्टल को स्वयं चेक करे, शिकायतकर्ता से विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं बात करे। संदर्भो के देरी से निस्तारण के कारण विद्युत विभाग, बीडीओ शमसाबाद व ईओ मोहम्मदाबाद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर महेंद्र सिंह व सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
आईजीआरएस संदर्भों के देरी से निस्तारण में बीडीओ शमशाबाद व ईओ मोहम्मदाबाद को नोटिस
