फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग के अवसर पर भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत की पांचाल शाखा फतेहगढ़ एवं सहयोग शाखा द्वारा संयुक्त योगा दिवस कार्यक्रम मनाया गया। शुभारंभ वंदेमातरम गीत से हुआ। योग गुरु शेखर शर्मा द्वारा मसेी स्थित एक गेस्ट हाउस में योगासन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, वीरभद्रासन/उत्कटासन, वृक्षासन इत्यादि सिखाये गये। योग गुरु को स्मृति चिन्ह, पटका, शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कन्हैया लाल जैन, सरदार जगदीप सिंह, अतुल रस्तोगी, संतोष अग्रवाल, अनुपम पुरवार, प्रवीण माथुर, अजीत यादव, गोविंद वर्मा, नैमिष मिश्रा, संजीव कुमार वर्मा, योगेश वर्मा, अतुल सिंह वर्मा, आशीष वर्मा, केके पाठक, योगेश कुमार वर्मा, संदीप अग्रवाल, कन्हैया शुक्ला, गोविंद वर्मा, रामकुमार वर्मा, दीपक गुप्ता, संजीव बाथम, डॉ0 केएम सचदेवा, सरदार रणवीर सिंह, रचना वर्मा, ममता सक्सेना आदि मौजूद रही।
भाविप की शाखाओं के पदाधिकारियों ने किया योग
