संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स में ओजस्वी भारद्वाज ने प्राप्त किये 98.36 प्रतिशत अंक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स 2025  की परीक्षा में ओजस्वी भारद्वाज ने 98.36 प्रतिशत अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया।
मेधावी छात्रा ओजस्वी भारद्वाज ने सेंट एंथोनी स्कूल फतेहगढ़ से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉलेज टॉप कर चुकी है। इंटरमीडिएट के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स 2025  की परीक्षा में ओजस्वी भारद्वाज ने 98.36 प्रतिशत अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है। उसने ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से घर पर ही रहकर तैयारी की। उसने बताया कि उसका गुरुओं ने भी मार्गदर्शन किया। जिसके लिए उसने समस्त शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जब ओजस्वी भारद्वाज से संवाददाता ने पूछा कि वह अपना आदर्श किसे मानती है, तो उसने बताया कि वह अपनी मां को अपना आदर्श मानती है। आगे इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसकी इस उपलब्धि पर उसके माता पिता बेहद खुश हैं और उन्होंने उसे मिठाई खिलाकर उसका हौसला बढ़ाया। बताते चलें कि ओजस्वी भारद्वाज की मां डॉ0 विजया भारद्वाज बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। वह अपनी बेटी को समय-समय पर मार्गदर्शन करती रहती हैं। वहीं पिता डॉ0 राजेंद्र किशोर भारद्वाज जो पेशे से अधिवक्ता है। उन्होंने बेटी की इस उपलब्धि पर उसकी हौसलाआफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *