अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बीती 20 जुलाई को अज्ञात वाहन की टक्कर से थाना क्षेत्र के गांव आसमपुर निवासी नरेश उर्फ भोले पुत्र कालेश्वर उम्र 58 वर्ष देर रात्रि कस्बा अमृतपुर से साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान बुजुर्ग को मारुति शोरूम के नजदीक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना पर थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज विमल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल वृद्ध को सीएचसी राजेपुर एंबुलेंस की सहायता से भेजा गया था। घायल वृद्ध की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया था। हालत में सुधार न होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया था। जहां इलाज के दौरान घायल वृद्ध की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मार्ग दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
