फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देश पीडब्लूडी के एक्सियन और जेई ने पुरानी घटिया पर बने पैंटून पुल का निरीक्षण किया। साथ ही पुल को जल्द दुरुस्त कराने की बात कही।
जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना कादरीगेट क्षेत्र स्थित पुरानी घटिया पर पैंटून पुल का निर्माण कराया गया था, ताकि पैदल चलने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो, लेकिन मरम्मत व रखरखाव के अभाव में पुल की हालत खस्ता हो गयी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को पीडब्लूडी के एक्सियन और जेई ने पहुंचकर पैंटून पुल का निरीक्षण किया। अधिकारियों को कई स्थानों पर पुल में दरारें व खामियां मिलीं। बताते चलें कि इस समय मेला रामनगरिया चल रहा है। जिसके चलते इस पुल से ज्यादा आवागमन हो रहा है। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पुल की मरम्मत करने के निर्देेेश दिये। जिलाधिकारी के निर्देेश पर अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया और शीघ्र ही मरम्मत कराने की बात कही।
डीएम के निर्देश पर पीडब्लूडी के अधिकारियों ने पैंटून पुल का किया निरीक्षण
