
कंपिल, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव रसीदाबाद ब्रह्मणाल में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर डीएसओ के नेतृत्व में 3 सदस्यी टीम जांच करने पहुंची। इस दौरान पूर्व प्रधान और ग्रामीणों में तीखी नोकझोंक हुई। टीम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को देने की बात कही है।
गांव निवासी मनोज पांडे, अतर सिंह और सुलेमान ने जिलाधिकारी से गांव में हुए विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की थी। आरोप है कि पूर्व प्रधान विवेक तिवारी ने गांव में खड़ंजा सही नहीं बिछवाया। आवासों के नाम पर लोगों से वसूली की। साथ ही पूरे गांव में नाली नहीं होने के बावजूद इसका पैसा निकाल लिया गया है। इसी की जांच करने बृहस्पतिवार को डीएसओ सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक्सईएन शरद चंद्र दुबे, ग्राम पंचायत सचिव शुभम तिवारी पहुंचे। जांच पड़ताल के दौरान ही मौके पर पहुंची शांति देवी और पुरुषोत्तम ने आरोप लगाया कि आवास के नाम पर उनसे 20-20 हजार रुपये ले लिए गए।
इसके बाद से महज एक किस्त आई। इसके बाद कोई पैसा उनके खाते में नहीं आया। उन्होंने बताया कि प्रधान से कुछ भी कहने पर वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। इस दौरान प्रधान और शिकायतकर्ता में तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्राम प्रधान ने बताया पहले भी ऐसे कई दफा शिकायतें हो चुकी हैं। जांच भी हुई थी लेकिन हर बार आरोप निराधार निकले। विरोधी झूठी शिकायतें करते हैं। उधर डीएसओ ने बताया कि अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।