Headlines

शस्त्र फैक्ट्री सहित एक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थानाध्यक्ष तरुण सिंह थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि गांव गदनपुर चैन के पास एक खेत में रखे खोखा के पास बनी झोपड़ी में एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके उपरोक्त युवक को पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम शिव कुमार पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम गदनपुर चैन थाना शमसाबाद बताया। उसकी जामा तलाशी व पास में रखे 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर कारतूस, 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस जिसकी पैंदी पर पिन का निशान बना हुआ है। एक अदद जिन्दा कारतूस, 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, दो अदद देशी अधबनी बन्दूक बॉडी, एक लोहे की नाल अधबनी 315 बोर व एक लोहे की नाल अधबनी 12 बोर, 05 पाइप लोहे के टुकड़ा, एक अदद सडासी लोहे की, एक अदद लोहे की रेती, 02 अदद सुन्नी लोहे की, एक अदद छेनी लोहे की, एक अदद लोहे का प्लास, 05 अदद लोहे की पत्ती, एक अदद रबर की पत्ती, एक रिंच लोहे की, तीन टुकडे रेगमाल, 07 अदद लोहे के नट मय बोल्ट, 10 अदद लोहे के नट, एक अदद स्प्रिंग पीली, एक अदद हथोडी, एक अदद आग में हवा देने का उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *