उन्नाव, समृद्धि न्यूज। आसीवन थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान चार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को घायल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने भंवर सिंह 32 वर्ष, निवासी नेकपुर, थाना फतेहगढ़, फरुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में भंवर ने बताया कि वह और उसके साथी आसीवन थाना क्षेत्र में चोरी करने आए थे। उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, और चोरी के 8000 रुपये बरामद किए। साथ ही एक बिना नंबर अपाचे बाइक भी मिली, जो कि चोरी की थी।
घायल भंवर को अस्पताल भेजा गया, और पुलिस फरार तीन बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मामले में थाना आसीवन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत FIR दर्ज की गई है।
