राजगढ़ मीरजापुर / राजगढ़ थाना क्षेत्र की आज रविवार को रात्रि समय लगभग 8:15 बजे थाना राजगढ़ अंतर्गत रैकरी के पास मोटरसाइकिल से राहुल कुमार पुत्र रामबृक्ष व रामचंद्र पुत्र राम जीत निवासी अतरौली कला थाना घोरावल जनपद सोनभद्र अपनी लड़की के ससुराल खिचड़ी पहुंचने गया था जहां से वापस आते समय रेकरी मोड पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे चली गई जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए , एम्बुलेंस से दोनों लोगों को सीएचसी राजगढ़ भेजा गया। जहां पर रामचंद्र पुत्र राम जीत को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। एवं राहुल कुमार को जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया विधिक कार्यवाही की जा रही है लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है