नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। कोल्ड से पल्लेदारी कर लौट रहे बाइक सवार पल्लेदार की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज के गांव दौलतपुर निवासी शिवशंकर उर्फ भूरे 44 वर्ष अपने ही गांव के रिंकू पुत्र हरिश्चंद्र 30 वर्ष और रजत पुत्र रणवीर 25 साल के साथ संकिसा स्थित कोल्ड में पल्लेदारी हेतु मजदूरी करने गए थे। रात लगभग 11.00 बजे गाड़ी लोड करने के बाद बाइक से तीनों लोग नवाबगंज के गांव दौलतपुर वापस लौट रहे थे। थाना मीरपुर के गुठिना मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। गया जहां चिकित्सक ने शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रिंकू और रजत को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज से लोहिया रेफर किया गया। जहां लोहिया से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक शिवशंकर घर में अकेला कमाने वाला था। उसके चार बच्चे जिसमें आर्यन 3 वर्ष, पायल 6 वर्ष, पलक एक वर्ष, निहारिका दो माह अपने पीछे छोड़ गया है। घटना के बाद पत्नी कमलेश देवी का रो- रोकर बुरा हाल है। मां सिंगा देवी अपने पुत्र का शव देखकर अस्पताल में पछाड़े खाकर गिर पड़ी। मेरापुर के दरोगा जितेंद्र सिंह ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मजदूर की मौत, दो गंभीर
