बेंगलुरु की एक महिला को अपने ऐमजॉन ऑर्डर के पैकेज में कथित तौर पर सांप मिला है. महिला ने अपने पैकेज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में पैकेज के अंदर एक ‘जहरीला सांप’ दिखता है. महिला का आरोप है कि उन्होंने ऐमजॉन कस्टमर केयर से जब इस घटना के बारे में बात की तो उन्हें दो घंटे के लिए होल्ड पर रख दिया गया. घटना 16 जून की है. महिला का नाम तन्वी है. बेंगलुरु के सरजापुर रोड की रहने वाली हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
Video Player
00:00
00:00
We’re sorry to know about the inconvenience you’ve had with the Amazon order. We’d like to have this checked. Please share the required details here: and our team will get back to you soon with an update.