बमनपुर गांव में दहशत, वन विभाग ने किया मौका मुआयना
पीलीभीत , समृद्धि न्यूज। हजारा क्षेत्र स्थित बमनपुर भागीरथ के राघवपुरी मोहल्ले में मंगलवार तड़के तेंदुए के हमले से एक भैंस की पड़िया की मौत हो गई। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है।
ग्रामीण हरबंस सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे एक तेंदुआ उनके पशुबाड़े में घुस आया। तेंदुए ने बंधी हुई पड़िया पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। परिवारजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तेंदुए को वहां से भगाया। तब तक तेंदुआ पड़िया का आधा हिस्सा खा चुका था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। विभागीय अधिकारियों ने पीड़ित पशुपालक हरबंस सिंह को नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है। पशुओं पर लगातार हो रहे हमलों के कारण ग्रामीण रातभर चौकसी बरतने को मजबूर हैं। ग्रामीणों में वन विभाग द्वारा सुरक्षा के ठोस उपाय न किए जाने को लेकर नाराजगी है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पिंजरे लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाए और रात के समय गश्त बढ़ाई जाए। इससे ग्रामीणों और उनके पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी
पीलीभीत में तेंदुए के हमलें में पड़िया की मौत
