Headlines

मारा गया विंग कमांडर अभिनंदन को पकडऩे का दावा करने वाला पाकिस्तानी मेजर

समृद्धि न्यूज। पाकिस्तानी सेना के मेजर रैंक के अधिकारी मोइज अब्बास को दक्षिणी वजीरिस्तान में मार दिया गया है। मोइज अब्बास वही पाकिस्तानी अधिकारी है जिसने फरवरी 2019 में भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकडऩे का दावा किया था। अभिनंदन का लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा में उस वक्त कै्रश हो गया था जब वो पाकिस्तान के फाइटर जेट की घुसपैठ का जवाब दे रहे थे। विंग कमांडर को पकडऩे के बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था।
पाकिस्तान आर्मी के स्पेशल सर्विस गु्रप के मेजर मोइज अब्बास को दक्षिणी वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मार गिराया है। मेजर मोइज अब्बास की हत्या पाकिस्तान सेना के लिए एक बड़ा झटका है। सूत्रों के मुताबिक मेजर मुईज 6 कमांडो बटालियन में तैनात था। सरगोगा के पास घात लगाए आतंकवादियों ने मुईज पर अटैक किया। अटैक के दौरान ही मोइज अब्बास की मौत हो गई। मेजर मोइज अब्बास के अलावा आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के लांस नायक जिब्रानउल्लाह की भी हत्या कर दी है। 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन में मुईज सुर्खियों में आया था। उस वक्त मोइज अब्बास ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन के पकडऩे का दावा किया था। मेजर मोइज अब्बास मूल से पाकिस्तान के चकवाल का रहने वाला था।
पाकिस्तान सेना के मुताबिक विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों अफसर ऑपरेशन के लिए सरगोगा पहुंचे थे। दोनों के पहुंचते ही टीटीपी के आतंकवादियों ने हत्या कर दी। पाकिस्तान सेना का कहना है कि इस इलाके में पिछले दिनों ऑपरेशन चलाकर 11 आतंकवादियों को मारा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *