नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पंचायत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है। पंचायत सहायकों की नियुक्ति कर दी गयी, लेकिन पंचायत भवन अभी तक नहीं बन सका। जबकि नवीन ग्राम पंचायत का कार्यकाल खत्म होने की कगार पर है।
जानकारी केे अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चांदपुर की नवीन पंचायत का गठन हुआ था जो की ग्राम पंचायत बघौरा में यह गांव लगता था जिसको काटकर ग्राम चांदपुर को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया था। जिस पर ग्राम प्रधानी का चुनाव अभय राज की पत्नी ने जीता था और लगातार वह ग्राम पंचायत अध्यक्ष के रूप में काम कर रही थी। वहीं शासनादेश के अनुसार सभी ग्राम पंचायत में पंचायत सहायकों का गठन हुआ और उनको नियुक्तियां भी मिल गईं, लेकिन अभी तक विभाग पंचायत सहायक को बैठने के लिए पंचायत भवन उपलब्ध नहीं कर पाया, जबकि शासनादेश के मुताबिक लगातार अधिकारी प्रयासरत थे की सभी ग्राम पंचायत में पंचायत सहायकों के बैठने के लिए पंचायत भवन उपलब्ध कराया जाए जिससे कि ग्रामीण जनता को बार-बार विकास खंड कार्यालय के चक्कर न काटना पड़ें, लेकिन ग्राम पंचायत चांदपुर के लोग अभी भी पंचायत भवन उपलब्ध न होने के कारण विकास खंड कार्यालय के चक्कर काटते हैं। जब वहां पंचायत सहायक के लिए बैठने की जगह नहीं है, तो कहां वह अपने उपकरण रखें और कहां से जनता को सहूलियत दिला सकें। जब इस बाबत विकास खंड अधिकारी सुनील जायसवाल से बात करनी चाही, तो उनका फोन नहीं लग सका। जिससे की पूर्ण जानकारी हो सके। ग्राम पंचायत के प्रधान पति अभय राज ने बताया की अब तो ग्राम पंचायत के प्रधानी का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है जो भी महीने बचे हैं वह भी पूर्ण हुए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से ग्राम पंचायत को पंचायत भवन नहीं उपलब्ध कराया जा सका।
पंचायत सहायकों की हो गयी नियुक्ति, लेकिन नहीं बना पंचायत भवन
