सड़क हादसे में पंचायत मित्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे पंचायत मित्र की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर निवासी पंचायत मित्र अभिषेक उर्फ बबलू 35 वर्ष पुत्र द्वारिका प्रसाद जो कानपुर से अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। अभी वह कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बदरका मार्ग के सामने पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद अभिषेक ने मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मृतक के पिता ने बताया कि अभिषेक एक बेटा और एक बेटी का पिता था और पूरे परिवार का एकमात्र सहारा भी।
बबलू रोज़ की तरह ड्यूटी से लौट रहा था… हमें क्या पता था, ये उसकी आखिरी यात्रा होगी,” – परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, वाहन चालक की तलाश की जा रही है और परिजनों की तहरीर पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *