पूर्णिया में जीत के बाद भावुक हुए पप्पू यादव, समर्थकों से लिपटकर खूब रोए
पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव ने अपना झंडा फहरा दिया है। पप्पू यादव इस सीट से बड़ी जीत हासिल कर अपने विरोधियों को तगड़ा जवाब दिया है। एनडीए को इस सीट पर शुरू में जीत आसान लग रही थी। उधर, लालू यादव और तेजस्वी भी इस सीट के लिए बैटिंग कर रहे थे। पप्पू यादव बाजी मार ले गए। जीत की खबर मिलते ही पप्पू यादव मतगणना केंद्र पहुंचे, जहां पहले से ही रंग गुलाल के साथ पप्पू यादव के समर्थक जश्न मना रहे थे. मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मुझे पूर्णिया के हर एक तबके ने वोट दिया है. रिक्शा वाले से लेकर ठेला वाले तक ने पप्पू यादव को चुना है. पप्पू यादव ने सीधे शब्दों में कह दिया है कि पूर्णिया में अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता है. मेडिकल में किसी मरीज से बदतमीजी नहीं होगी, कोई दलाली नहीं चलेगी. पप्पू यादव ने कहा कि अब वो सोएंगे नहीं.