फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के नव प्रवेशी छात्रों हेतु पेरेंट ओरिएंटेशन-डे का आयोजन किया गया। विद्यालय ने अभिभावकों को शैक्षणिक नीतियों, नवीनतम शिक्षण पद्धतियों एवं आगामी शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावकों से संवाद स्थापित कर सुझाव लिये।
शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित व निदेशक डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशक अंजू राजे, प्रधानाचार्य संजय बिष्ट तथा प्राइमरी विंग इंचार्ज शिवानी दीक्षित ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने अतिथियों का बुकें देकर स्वागत किया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने मन की मुश्किल है, गीत की मधुर प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। निदेशक डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय में प्रत्येक पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए की जाती है। हमारा प्रयास है कि हर छात्र एक संतुलित और जिम्मेदार नागरिक बने। उपनिदेशक अंजू राजे ने कहा कि विद्यालय छात्रों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं भावनात्मक पक्ष के समुचित विकास हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम नवीनतम शिक्षण विधियों का प्रयोग करते हैं। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा कि विद्यालय अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करता है, परंतु बच्चों के आत्मनिर्भर बनने के लिए अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। प्राइमरी विंग इंचार्ज शिवानी दीक्षित ने विद्यालय की नवीनतम शिक्षण विधियों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। रश्मि तिवारी, राघवेंद्र सिंह, अंशु सक्सेना तथा बबीता सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कंचन दीक्षित, विवेक राजपूत सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
सीपी इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट ओरिएंटेशन-डे का हुआ आयोजन
