फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पटेल जयंती मनायी गई। शासन के निर्देश पर हर वर्ष लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, किन्तु इस वर्ष 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व के कारण स्कूलों में अवकाश के चलते पटेल जयंती को 29 अक्टूबर को ही मनाने का आदेश दिया गया था। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूली स्टाफ के साथ बच्चों ने पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। बीएलओ समोद कुमार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस बार स्कूल में रन फार यूनिटी का आयोजन नहीं किया जा सका। कार्यक्रम में योगेन्द्र कुमार, आकाश पाल, आशा, उमा आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ल ने पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की सभी को शुभकामनाएं देकर हर वर्ष की भांति इस बार भी रसोईयों को उपहार भेंट किए।
मदारपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनायी गई पटेल जयंती
