फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोहिया अस्पताल में गर्मी से फैलने वाले रोगों जैसे हैजा, हीटवेव, बुखार, चक्कर आना, पेट दर्द आदि के मरीजों की संख्या ज्यादा पहुंच रही है। वहीं चिकित्सक दवाइयां देकर गर्मी के मौसम में विशेष एतियात बरतने की सलाह भी मरीजों को दे रहे हैं।
बीते दिन हुई बरसात से कुछ हद तक भीषण गर्मी से निजात अवश्य मिली है, लेकिन इससे पूर्व पारा ४० पार कर गया था। जिससे लोहिया अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी देेखी गयी। शुक्रवार को भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया। चिकित्सकों का कहना है कि इस समय हैजा, हीटवेव, बुखार, चक्कर आना, डिहाइड्रेशन, पेट दर्द आदि के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया। जिससे औषधि वितरण कक्ष के बाहर मरीजों की भारी भीड़ देखी गयी। वहीं पर्चा काउंटर पर भी मरीजों की काफी भीड़ देखी गयी। खासतौर से बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को पर्चा बनवाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि पहले पर्चा आसानी से बन जाता था, लेकिन अब काफी दिक्कतें हो रही हैं। मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। तब कहीं जाकर पर्चा बनवा पाता है और कभी-कभी पर्चा बन जाता है और कक्षों में जब डाक्टर को दिखाने जाते हैं, तो वह नदारत मिलते हैं। वहीं फार्मासिस्ट भी कभी-कभी नदारत मिलते हैं।
औषधि वितरण कक्ष के बाहर भीड़ होने से मरीजों को दवा लेने में हो रही परेशानी
