डाक्टरों के अभाव में अप्रेन्टिस छात्र लगा रहे बिग्गो
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में अनियमिततायें हावी हंै, कभी डाक्टर नदारद, तो कभी अप्रेन्टिस कर्मचारी मरीजों का उपचार करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी डाक्टरों की कमी से जूझ रही है। मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं, जबकि डाक्टर एक ही होने के कारण मरीजों को घंटों उपचार के लिए इन्तजार करना पड़ रहा है। वहीं बीते दिन ओपीडी में चिकित्सक के न बैठने पर दर्जनों की संख्या में मरीज इमरजेंसी में इलाज कराने जा पहुंचे। जिससे इमरजेंसी में तैनात डॉ0 नूरुलहुदा को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डाक्टरों की कमी के चलते अप्रेन्टिस चिकित्सक मरीजों का उपचार करते नजर आ रहे हैं। मरीजों का कहना है कि बेड खाली पड़े हैं, इसके बावजूद व्हीलचेयर पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस पर मरीजों के साथ आये तीमारदारों ने आपत्ति जतायी, लेकिन अप्रेन्टिस चिकित्सकों ने उनकी एक नहीं सुनी।
लोहिया की इमरजेंसी में व्हीलचेयर पर किया जा रहा मरीजों का उपचार
