फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत विकास परिषद पांचाल शाखा द्वारा नि:शुल्क हड्डियों की जांच (विटामिन एवं मिनरल) दांतों का नि:शुल्क परीक्षण, एक्स-रे, दवाइयां क्योरवेल फिजियोथैरेपी सेंटर पर डा0 रचित वाजपेई एवं डॉ0 मानस शुक्ला के निर्देशन में किया गया। जिसका उद्घाटन आईएमए के सचिव डा0 प्रशांत श्रीवास्तव व अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन, डॉ0 रचित वाजपेई, डॉ0 मानस शुक्ला ने भारत माता, विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। सदस्यों ने राष्ट्रीय गीत गाया। डॉ0 प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ0 रचित वाजपेई, डॉ0 मानस शुक्ला का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा0 रचित वाजपेई ने 235 हड्डियों के रोगियों का चेकअप कर कैल्शियम की दवाइयां वितरण की। डॉ0 मानस शुक्ला ने 68 दांतो के रोगियों का परीक्षण कर दवाइयां वितरण की और कैसे दांतो को सुरक्षित रखा जा सकता है इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर रीना गुप्ता, कन्हैया लाल जैन, पंकज गुप्ता, योगेश वर्मा, मोहिनी वर्मा, पूनम , सरिता शुक्ला, संगीता राठोर, डॉ0 आरके गुप्ता, नारायण प्रसाद अग्रवाल, दुष्यंत श्रीवास्तव, दिनेश रस्तोगी, सुनील कुमार सक्सेना, सचिन सिंह, नमन अग्रवाल, अनुभव, आशुतोष, आरती, आयुष, अमन आदि मौजूद रहे। व्यवस्था सुब्रत रस्तोगी ने देखी व संचालन संजीव बाथम ने किया।
भाविप पांचाल शाखा द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ परीक्षण
