भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़ा जन सैलाब

मिर्जापुर। नगर के त्रिमोहानी चौराहा से जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। सुबह ही भगवान ठाकुर राम कुमार मन्दिर प्रांगण से निकलकर चौराहा पर विराजमान हुए थे। आकर्षक ढंग फूलों और रंग बिरंगे कपड़ों से सजे 3 रथ पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलदाऊ के साथ विराजमान थे।
त्रिमोहानी चौराहा पर श्रद्धालुओं के करीब 10 घंटे दर्शन पूजन किया। सायंकाल भगवान के साथ नगर भ्रमण हेतु रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। यात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से संकीर्तन करते हुए कीर्तन मण्डली चल रही थी।
इस्कान मन्दिर के श्री श्याम कृष्ण दास जी द्वारा कृष्ण भक्ति में लीन नृत्य, संगीत किया गया। इलाहाबाद के नगाड़ा पार्टी ने भी धूम मचा रखी थी। सुभद्रा माता के रथ के साथ महिलाओं का हुजूम था। पीछे रथ खीचने वालो की होड़ लगी थी । सभी भगवान के रथ को नंगे पांव खींचकर जीवन धन्य करना चाहते थे। नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं विशेष पूजन आरती किया गया। खजांची चौराहा पर बजरंग सेवा समिति ने आरती उतारी। श्रीराम सेवा समिति की ओर से गुड़ह‌ट्टी में भव्य आरती पूजन किया गया। रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह शर्बत शीतल जल की व्यवस्था किया गया था। शोभायात्रा नगर के बसनई बाजार, घण्टाघर, खजान्ची चौराहा, गिरधर चौराहा, पेहटी चौराहा, तुलसी चौराहा, गुड़ह‌ट्टी चौराहा, पानदरीवा, दक्खिन फाटक, पुरानी अंजही, टेढ़ीनीम होते हुए नारघाट होते हुए मन्दिर में लौटी। मन्दिर प्रांगण में विशेष पूजन एवं आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

विशिष्ट जनों का स्वागत रथयात्रा प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता रथयात्रा में संयोजक राहुल चन्द्र जैन,ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम बिहारी खण्डेलवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, श्याम कृष्ण गुप्ता, ललित मोहन खण्डेलवाल, अनूप खण्डेलवाल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, पालिकाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ,मड़िहान विधायक माननीय रामशंकर पटेल, विधायक सुष्मिता मौर्य, राष्ट्रवादी मंच के मनोज श्रीवास्तव संरक्षक रवि शंकर साहू,विनोद गुप्ता, डा० ओम शंकर गुप्ता, मनोज दमकल, राज माहेश्वरी, सुशील मुसद्दी, सुमित अरोरा, अनील कुमार, राहुल, अशोक बिन्द,पंकज टण्डन, मयंक गुप्ता, राकेश गुप्ता, गौरव उमर, रूप नारायण अग्रहरी, अमित श्रीनेत, दीपा उमर, डॉ० मंजूलता, सुमन यादव, जाहन्वी कसेरा, उमा बरनवाल, डाली अग्रहरी, मधु गुप्ता, सपना, सौम्या, शिप्रा गुप्ता, सीमा खत्री, सीता उमर आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *