पाकिस्तान एक अजीब देश है और यहां गजब गजब तमाशे होते रहते हैं। क्या आपने कभी सुना है कि किसी दुकान से या किसी ऑफिस से लैपटॉप लूटा जा रहा हो। पाकिस्तान में ऐसा हुआ है। पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा रहा है कि लोगों ने एक फर्जी कॉल सेंटर को सेकंड्स में लूट लिया। रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-11 में स्थानीय लोगों ने ‘स्कैम सेंटर’ को लूटने का वीडियो बनाया है। बताया गया है कि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने इस फर्जी कॉल सेंटर में छापा मारा था। ये एक चीनी कॉल सेंटर था, जो स्कैम में शामिल था।
स्थानीय लोगों को वीडियो में कहते सुना जा रहा है कि ये फर्जी कॉल सेंटकर चीनी था।