बलियाः यूपी के बलिया में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां स्कूल के बच्चों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई. इसमें तकरीबन 15 छात्र सवार थे. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि कई छात्र घायल हैं. इनमें से तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें वाराणसी की ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. शनिवार को बलिया के फेफना थाना इलाके के कपूरी में खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर पिकअप टकरा गई. इसमें सवार 15 बच्चे घायल हो गए. ड्राइवर सीट में फंस गया. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जहां बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, चालक को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया है. इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई हैं. जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
बलिया में स्कूली बच्चों से भरी पिकअप खड़े ट्रक से जा टकराई, 1 की मौत, कई घायल
