पीएम ने किया जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन, CM उमर अब्दुल्ला भी रहे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया, जिससे यह पर्यटक स्थल साल भर सुलभ हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि 2700 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री सुरंग का निरीक्षण करने और परियोजना अधिकारियों से बातचीत करने के लिए सुरंग के अंदर गए। उद्घाटन के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री सुबह 10:45 बजे श्रीनगर पहुंचे और फिर उद्घाटन और एक सार्वजनिक बैठक के लिए सोनमर्ग के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया है. सामरिक रूप से इस सुरंग को काफी अहम माना जा रहा है. पीएम के दौरे को देखते हुए जेड-मोड़ सुरंग के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई. संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई. महत्वपूर्ण चौराहों पर दर्जनों चौकियां स्थापित की गईं, ताकि राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर नकेल कसी जा सके. एसपीजी की टीम भी मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला. जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ भारत के लिए भी यह सुरंग कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2700 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग पूरे साल सड़क मार्ग से लद्दाख आवागमन की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. इस सुरंग को बनाने का काम मई 2015 में शुरू हुआ था और पिछले साल इसका निर्माण पूरा हुआ है. इस सुरंग को लद्दाख में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह सुरंग केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को देश के बाकी हिस्से से भी जोड़ती है.

2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी सुरंग

मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच 6.5 किलोमीटर लंबी दो-लेन वाली द्वि-दिशात्मक सड़क सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है। आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता भी है। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों को दरकिनार करते हुए लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी।

गगनगीर और सोनमर्ग के बीच लगातार बना रहेगा संपर्क

इस सुरंग के शुरू हो जाने के बाद गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध रूप से संपर्क सुनिश्चित होगा और गर्मियों में लद्दाख की यात्रा भी पहले की तुलना में काफी आसान हो जाएगी. जेड-मोड़ सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह दो-लेन वाली सड़क सुरंग है. इसके अलावा इसमें आपात स्थिति के लिए बचने के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता भी बनाया गया है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के जवानों ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है. इसके अलावा कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के इलाके में तलाशी और गश्त भी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं. कार्यक्रम वाले और अन्य संवेदनशील स्थानों पर शार्प शूटर की भी तैनाती की गई है. ड्रोन सहित हवाई और तकनीकी निगरानी भी की जा रही है. इलाके पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *