
*पीएम बोले: इसी संसद भवन से विश्वगुरु होने मार्ग प्रश्त होगा
समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर देश को नया संसद भवन समर्पित कर दिया। नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह के लिए नए संसद भवन पहुंचे हैं। समारोह की शुरुआत पूजा से हुई, जो करीब एक घंटे तक चली। शुभारम्भ अवसर पर तमिलनाडु के अलग-अलग मठों से आए अधीनम यहां पहले ही पहुंच चुके। यहां हवन-पूजन शुरू हुआ। लोकतंत्र के मंदिर नवीन संसद भवन का वैदिक रीति रिवाजों के साथ उद्घाटन तथा सर्वधर्म को सम्मान देते हुए धर्मदंड की पुनस्र्थापना सनातन सभ्यता के मूल्यों को प्रदर्शित करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सबको पूर्ण विश्वास है इसी संसद भवन से विश्वगुरु होने का मार्ग प्रशस्त होगा। सभी भारतवासियों को आज निश्चित रूप से गर्व की अनुभूति हो रही है।
