समृद्धि न्यूज। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत की मित्रता को बढ़ावा देंगी। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को उनके ब्रिक्स प्रेसीडेंसी के दौरान इस मंच को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए किए गए काम के लिए बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे पर हैं।
#WATCH | Brazil | PM Narendra Modi reaches Brasília after attending the 17th BRICS summit in Rio de Janeiro.
The Prime Minister is on a state visit to Brazil. He will hold bilateral discussions with President Lula on the broadening of the Strategic Partnership between the two… pic.twitter.com/Z664Nqyg7S
— ANI (@ANI) July 7, 2025
पीएम मोदी सबसे पहले घाना गए थे। इसके बाद उन्होंने कैरेबियन देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा किया। यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी अर्जेंटीना गए।
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a spiritual performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/mwLgn9xmM9
— ANI (@ANI) July 7, 2025
अब विदेश दौरे के चौथे पड़ाव पर पीएम मोदी चार दिनों के लिए ब्राजील में हैं। यहां के रियो डी जेनेरियो में उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a cultural performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/uauDTIXBwI
— ANI (@ANI) July 7, 2025
जहां से अब वे ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया रवाना हुए। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वे नामीबिया जाएंगे। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। जहां गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत हुआ।
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi greets and interacts with the members of the Indian diaspora as he arrives at a hotel in Brasilia.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/bxOA0Q31af
— ANI (@ANI) July 7, 2025
ब्रासीलिया दौरे के दौरान वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की अपनी राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Brazil | PM Narendra Modi receives a warm welcome as he arrives in Brasília after attending the 17th BRICS summit in Rio de Janeiro.
The Prime Minister is on a state visit to Brazil. He will hold bilateral discussions with President Lula on the broadening of the… pic.twitter.com/DzJEbZsD1b
— ANI (@ANI) July 7, 2025
यहां ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने का स्वागत करने के लिए पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे और शिव तांडव का प्रदर्शन किया गया। बता दें कि पीएम मोदी वह 6-7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे।
शिव तांडव के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम मोदी ब्राजील दौरे पर पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत-ब्राजील की मजबूत साझेदारी में नए कदम बढ़ते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रणधीर जायसवाल ने बताया कि पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन और शिव तांडव से पीएम मोदी के स्वागत को खास बनाया गया।