नई दिल्ली: पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही छोडक़र वापस भारत आ गए हैं, वो सुबह आज सुबह दिल्ली पहुंचे। पहलगाम आतंकी हमले का असर दिखाई देने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना विदेश दौरा बीच में ही छोडऩे का फैसला लिया। पीएम ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया और अपनी यात्रा को छोटा करने का फैसला किया। वे बुधवार सुबह भारत लौट आए। पहले उनका बुधवार रात को वापस लौटने का कार्यक्रम था। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के तमाम देशों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है।
मैं स्तब्ध हूं…. पहलगाम आतंकी हमले पर बोले ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बानीज
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा मैं जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर हुए भयानक आतंकी हमले से स्तब्ध हूं। इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और ऑस्ट्रेलिया इसकी निंदा करता है। हमारी संवेदनाएं घायलों, शोक मना रहे प्रियजनों और ऑस्ट्रेलिया में इस भयानक समाचार से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।
पीएम मोदी से बोले राष्ट्रपति ट्रंप लड़ाई में हम साथ
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीडि़तों के प्रति संवेदना जाहिर की है। ट्रंप ने हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाकर रहेगा।
वैश्विक नेताओं ने हमले की निंदा की
रूसी राष्ट्रपति, इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी और सऊदी अरब ने भी आतंकी वारदात की निंदा करते हुए भारत को समर्थन देने की बात कही है। जर्मनी, श्रीलंका और इस्राइल ने भी आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति समर्थन व्यक्त किया है।
आतंकी हमले में 26 की मौत
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। इन 26 लोगों में 25 पर्यटक हैं और एक स्थानीय नागरिक है। मरने वालों में भारतीय मूल के 2 विदेशी नागरिकों की भी जान गई है। आतंकियों ने पर्यटकों पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की है।
अनुपम खेर का छलका दर्द
अनुपम खेर कभी भी इस तरह की घटना पर चुप्पी नहीं साधते हैं। उन्होंने भी एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, गलत, गलत, गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं! इतना ही नहीं उन्होंने एक वीडियो में कहा-आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है, जिसमें 27 हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उससे दिल में दुख तो है ही, लेकिन गुस्से और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची है।
ग़लत … ग़लत… ग़लत !!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!!
#Pahalgam pic.twitter.com/h5dOOtEQfx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 22, 2025
वे सभी बेगुनाह थे: अजय देवगन
अजय देवगन ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए कहा, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख और हैरानी हुई।् जो लोग इसका शिकार हुए और उनके परिवार, वे सभी बेगुनाह थे, जो कुछ भी हुआ, वो दिल तोड़ देने वाला और पूरी तरह से अमानवीय है, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।