नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी बोले: जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आइना दिखाने के लिए मैं खड़ा हूं। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि सत्र के प्रारंभ में मैंने सांसदों से कहा था कि यह सत्र भारत के विजयोत्सव का है। यह भारत के गौरव गान का सत्र है। जब मैं विजयोत्सव की बात कर रहा हूं तो कहना चाहूंगा कि ये विजयोत्सव आतंकी ठिकानों को मिट्टी मिलाने का है। यह सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है। यह भारत की सेना के शौर्य और साहस की विजयगाथा का है। यह 140 करोड़ भारतीयों की एकता का है। मैं इसी भाव से सदन में भारत का पक्ष रखने आया हूं। जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता उन्हें आइना दिखाने के लिए खड़ा हूं। देशवासियों का मुझ पर कर्ज है।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत के गौरव गान का सत्र है,मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हूं, जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उन्हें आइना दिखाने के लिए मैं खड़ा हूं। देश की जनता का मुझपर कर्ज है। 22 अप्रैल को पहलगाम में कू्रर घटना घटी। आतंकी हमला कू्ररता की पराकाष्ठा थी। निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर गोलियां मारी गईं। मैंने कहा था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। मैंने कहा कि कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, भारत में दंगे फैलने की साजिश थी, देश ने एकता के साथ साजिश नाकाम की।
भारत ने जैसा तय किया था वैसी कार्रवाई की: पीएम मोदी
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंक और उसके आकाओं को करारा जवाब मिला, सेना को कार्रवाई को खुली छूट दी, हमें सैन्य बलों की क्षमता पर पूरा यकीन है, सेना को अटैक की पूरी आजादी दी थी, हमें गर्व है कि सेना ने आतंकियों को सजा दी, भारत ने जैसा तय किया था वैसी कार्रवाई की, आज भी आतंक के आंकाओं को नींद उड़ी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने बहावलपुर, मुरीदके को ध्वस्त कर दिया। तीसरा पक्ष पाकिस्तान की परमाणु धमकी को हमने झूठा साबित कर दिया। भारत ने सिद्ध कर दिया कि परमाणु ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगा और भारत नहीं झुकेगा। चौथा पक्ष भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई। पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया। उसको भारी नुकसान हुआ। आज तक उनके कई एयरबेस आईसीयू में पड़े हैं। आज तकनीकी आधारित युद्ध का युग है। ऑपरेशन सिंदूर इसमें सफल हुआ है। पिछले 10 साल में जो हमने तैयारियां की हैं वो न की होतीं तो हमारा नुकसान बहुत होता। पांचवा पक्ष आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दुनिया ने पहचाना। मेड इन इंडिया ड्रोन और मिसाइल ने पाकिस्तान के हथियारों की पोल खोल दी।
22 मिनट में लिया 22 अप्रैल का बदला: प्रधानमंत्री मोदी
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा कि 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला लिया। पाकिस्तान के कोन-कोने में आतंकी ठिकाने को तबाह किया। पाक की एटमी धमकी को झूठा साबित किया, पहले जहां कभी नहीं गए हम वहां पहुंचे, भारत ने सिद्ध कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा। आज भी पाकिस्तान के कई एयरबेस आईसीयू में हैं, ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ। पिछले 10 साल की तैयारी से ये सफफता मिली।
हमारी कार्रवाई का दायरा काफी बड़ा
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देख लिया है कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया है कि भारत अपनी तरह से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाब देता रहेगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर 193 देशों का समर्थन मिला पर कांगे्रस का नहीं
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के 193 देश में से सिर्फ तीन देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में थे। क्वाड, ब्रिक्स, फ्रांस, रूस, जर्मनी समेत तमाम देश दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला, लेकिन देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। 22 अप्रैल के बाद तीन-चार दिन में ही ये उछल रहे थे।
छिछोरापन कर रही थी कांग्रेस: पीएम मोदी
संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस मजे ले रही थी। निर्दोषों की हत्या पर कांग्रेस राजनीति कर रही थी। कांग्रेस छिछोरापन कर रही थी।
सटीक तरीके से आतंकियों की नाभि पर हमला किया
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस का छिछोरापन सुरक्षाबलों का मनोबल गिरा रहा था। कांग्रेस ने पूछा कि कहां है 56 इंच का छाती, हमले के 3-4 दिन बाद ही कांग्रेस उछलने लगी थी। भारत को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला, कांग्रेस को भारत के सामथ्र्य पर भरोसा नहीं, ऑपरेशन सिंदूर में आतंक के सेंटर पर हमला किया, भारत को दुनिय का समर्थन मिला, लेकिन कांग्रेस का नहीं, सटीक तरीके से आतंकियों की नाभि पर हमला किया, ् हमने 100 फीसदी टारगेट को हासिल किया, जो टारगेट सेट किया उसे हमेशा पूरा किया, आतंकियों का सफाया करना हमारा लक्ष्य था।
पाक डीजीएमओ ने फोन कर गुहार लगाई थी, बस करो, बहुत मारा है: पीएम मोदी
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लोगों की हत्याओं में भी राजनीति दिख रही थी, किसी भी देश ने भारत को कार्रवाई से नहीं रोका, पहले दिन से आतंकियों का सफाया हमारा लक्ष्य था, पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य आतंकवाद, ठिकाने और आंका था, पाक बेशर्म होकर आतंकियों के साथ खड़ा रहा। हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में प्रहार किया। राहुल के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि डंके की चोट पर पाकिस्तानी सेना को बताया। पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए गुहार लगाई, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन कर गुहार लगाई थी, उसने कहा कि बस करो, बहुत मारा है, पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर किया।
आपरेशन सिंदूर जारी है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाकिस्तान ने दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। आज का भारत का आत्मविश्वास से भरा हुआ है। भारत आत्मनिर्भरता के मंत्र को लेकर पूरी शक्ति के साथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है। भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। देश देख रहा है कि भारत आत्मनिर्भर तो बनता जा रहा है, लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर है। कांग्रेस को मुद्दे आयात करने पड़ते हैं। सेना के मनोबल को कमजोर करने के खेल खेले जाते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं।
दुनिया के किसी नेता ने सीजफायर के लिए नहीं कहा: पीएम मोदी
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के दावे पर कहा कि दुनिया के किसी नेता ने सीजफायर के लिए नहीं कहा, जेडी वेंस ने मुझे 3-4 बार फोन किया। उन्होंने कहा कि पाक बहुत बड़ा हमला करेगा, मैंने कहा कि पाक का ये इरादा है तो बहुत महंगा पड़ेगा, पाक जानता है कि भारत का जवाब तगड़ा होता है। अगर पाकिस्तान हमला करेगा। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये सब 9 मई की रात की बात है। 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस नहस कर दिया था।
पाकिस्तान के 1000 मिसाइलो-ड्रोन को सेना ने गिराये
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्ताने 1000 ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे आसामन में ही चूर-चूर कर दिया। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक के हमले नाकाम किए, कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है, पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमले का झूठ फैलाया, मैं अगले दिन ही आदमपुर एयरबेस पहुंच गया।
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि इसी नीति पर हम चलते तो भारत 21वीं सदी में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सोच भीं नहीं सकता था। सोचना पड़ता कि कहां से हथियार लें। बीते एक दशक में मेक इन इंडिया हथियार सेना को मिले। वे ऑपरेशन में निर्णायक भूमिका निभाते रहे। भारत के लोगों ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। हर क्षेत्र में बदलाव के लिए ठोस कदम उठाए गए।
सीमा पर सेनाएं सक्षम
पीएम मोदी ने कहा कि जब सीमा पर सेनाएं सक्षम होती हैं, तभी लोकतंत्र भी मजबूत होता है। कांग्रेस ने सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सोचा तक भी नहीं।
राहुल गांधी बोले: मैंने कहा था कि पाकिस्तान और चीन को अलग रखो
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कहा था कि पाकिस्तान और चीन को अलग रखो, सरकार की विदेश नीति फेल हो गई, असल लड़ाई चीन से हो रही थी, पहलगाम हमले के पीछे मुनीर था, पाकिस्तान चीन आपस में जुड़ गए, सरकार को लगा कि हम पाकिस्तान से लड़ रहे हैं, असल में हम पाकिस्तान और चीन दोनों से लड़ रहे थे।
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमारी विदेश नीति में दिवालियापन है। एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। कल रक्षा मंत्री ने एक बार भी चीन का नाम नहीं लिया। सरकार डर चुकी है। चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं और यह खतरों से भरा समय है। हम ऐसे प्रधानमंत्री को नहीं चाहते हैं जिसमें यह कहने का साहस न हो कि ट्रंप ने मध्यस्थता नहीं की। जिसने सेना को रोक दिया। ऐसा न हो कि भारत की छवि युद्ध भूमि में बदल जाए। पीएम मोदी की छवि और राजनीति से बढक़र देश है।
ट्रंप झूठ बोल रहे हैं और हमारे जेट नहीं गिरे यह पीएम बोल दें: राहुल
राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार ने पायलटों के हाथ बांद दिए, सरकार ने एयरफोर्स को हमले की खुली छूट नहीं दी, भारत को कुछ जेट्स का नुकसान हुआ, गलती सेना की नहीं थी, गलती सरकार की थी, पाक के एयर डिफेंस पर हमला करने से क्यों रोका, सीडीएस ने माना कि शुरुआत में गलती हुई, वायुसेना को दोष देना गलत है, राहुल ने कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, हमारे जेट नहीं गिरे यह पीएम बोल दें।
पाकिस्तान को डायरेक्ट जानकारी क्यों दी: राहुल गांधी
लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने कहा कि 1.27 बजे तक ऑपरेशन चला। रात 1:35 पर पाकिस्तान को फोन पर जानकारी दी। पाकिस्तान को डायरेक्ट जानकारी क्यों दी। पाकिस्तान को आपने बता दिया कि आप लडऩा नहीं चाहते, सरकार ने पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया, हमने 30 मिनट में सरेंडर कर दिया, सरकार में लड़ाई की इच्छाशक्ति नहीं थी।