समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की, जो इन दिनों नासा के एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की यात्रा पर हैं।
https://x.com/narendramodi/status/
रतीय वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से सीधी बातचीत की। यह संवाद न केवल भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय है, बल्कि भारत की वैज्ञानिक क्षमता और वैश्विक अंतरिक्ष अनुसंधान में उसकी मजबूत भागीदारी का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉल के माध्यम से शुभांशु शुक्ला से संवाद करते हुए उनके साहस और योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने अपने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बातचीत में शुभांशु ने कहा कि अंतरिक्ष से भारत भव्य दिखता है। उन्होंने पीएम मोदी से अंतरिक्ष में गाजर का हलुआ और आम रस ले जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की भी यात्रा है, मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।